कभी क्रेडिट कार्ड जितना बड़ा होता था सिम कार्ड, अब हो गया है गायब! जानिए पूरी कहानी | The Voice TV

Quote :

"आपकी सोच ही आपकी दुनिया बनाती है “ - अज्ञात

Science & Technology

कभी क्रेडिट कार्ड जितना बड़ा होता था सिम कार्ड, अब हो गया है गायब! जानिए पूरी कहानी

Date : 18-Sep-2025

आजकल कई स्मार्टफोन्स में फिजिकल सिम की जरूरत ही नहीं होती, क्योंकि अब ई-सिम का ज़माना है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कभी सिम कार्ड का साइज क्रेडिट कार्ड जितना बड़ा होता था? अगर नहीं जानते तो ये जानकारी आपके होश उड़ा सकती है।

कब शुरू हुआ सिम कार्ड का सफर?

सिम कार्ड यानी सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल (SIM), मोबाइल नेटवर्क से फोन को जोड़ने का जरिया होता है। इसकी शुरुआत 1991 में जर्मनी के म्यूनिख शहर से हुई थी। यहां की स्मार्ट कार्ड बनाने वाली कंपनी Giesecke & Devrient ने दुनिया का पहला सिम कार्ड बनाया।

शुरुआत में दो वर्जन लॉन्च किए गए थे –

  1. फुल साइज सिम, जो दिखने में बिल्कुल क्रेडिट कार्ड जितना होता था।

  2. मिनी सिम, जो आकार में थोड़ा छोटा था।

बड़े साइज के सिम कार्ड का इस्तेमाल आमतौर पर फिक्स्ड कार फोन और शुरुआती बड़े मोबाइल फोन्स में होता था, जबकि पोर्टेबल डिवाइसेज़ के लिए छोटा सिम कार्ड इस्तेमाल किया जाता था।

सिम कार्ड क्यों बना इतना पॉपुलर?

सिम कार्ड ने मोबाइल यूज़र्स को पहली बार यह सुविधा दी कि वे अपने सब्सक्रिप्शन को एक फोन से दूसरे फोन में आसानी से ट्रांसफर कर सकें। इससे पहले यह संभव नहीं था। यही वजह थी कि सिम कार्ड मोबाइल इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा बदलाव साबित हुआ।

सिम कार्ड छोटा कब हुआ?

सिम कार्ड के साइज को छोटा करने का सिलसिला 2010 के आसपास शुरू हुआ।

  • 2012 में और भी छोटे सिम कार्ड आने लगे, जिन्हें माइक्रो सिम और फिर नैनो सिम कहा गया।

  • स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने डिवाइसेज को पतला और हल्का बनाने के लिए सिम स्लॉट को छोटा करना शुरू किया।

  • इसके बाद सिम का आकार लगातार घटता गया।

अब सिम गायब क्यों हो गया?

2017 में पहली बार ई-सिम (eSIM) का कॉन्सेप्ट सामने आया।

  • शुरुआत में इसका इस्तेमाल केवल वियरेबल डिवाइसेज (जैसे स्मार्टवॉच) में होता था।

  • धीरे-धीरे यह तकनीक स्मार्टफोन्स में भी आ गई और अब कई फ्लैगशिप फोन पूरी तरह फिजिकल सिम फ्री हो चुके हैं।

ई-सिम ने न केवल डिवाइस को और कॉम्पैक्ट बनाया, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि यूज़र सिम को फिजिकली बदले बिना ही नेटवर्क बदल सकें।
सिम कार्ड ने मोबाइल टेक्नोलॉजी की दुनिया में कई बड़े बदलाव लाए हैं। क्रेडिट कार्ड जितने बड़े साइज से लेकर अब पूरी तरह डिजिटल होने तक, सिम कार्ड का सफर तकनीक के विकास की शानदार मिसाल है।

अगर आप पुराने फोन यूज़ कर चुके हैं, तो शायद आपने इन बदलावों को खुद महसूस भी किया होगा!

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement