फिल्म 'अजेय : द अनटाेल्ड स्टाेरी' 19 सितंबर काे हाेगी रिलीज, योगी आदित्यनाथ की भूमिका में दिखेंगे अनंत विजय | The Voice TV

Quote :

"आपकी सोच ही आपकी दुनिया बनाती है “ - अज्ञात

Art & Music

फिल्म 'अजेय : द अनटाेल्ड स्टाेरी' 19 सितंबर काे हाेगी रिलीज, योगी आदित्यनाथ की भूमिका में दिखेंगे अनंत विजय

Date : 17-Sep-2025

हल्द्वानी, 17 सितंबर। उत्तराखंड के हवालबाग (अल्मोड़ा) की पवित्र धरती के लाल और फिल्म कलाकर अनंत विजय जोशी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर बन रही फिल्म में योगी का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म 'अजेय : द अनटाेल्ड स्टाेरी' 19 सितंबर काे देशभर के सिनेमाघराें में रिलीज हाे रही है।

अल्माेड़ा से निकलकर, वर्तमान में हल्द्वानी में बसे अनंत विजय जोशी ने अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई है। एक छोटे से पहाड़ी कस्बे से निकलकर बड़े सपनों को साकार करने की उनकी यह यात्रा आज युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी है। अभिनय के प्रति गहरी लगन और कुछ कर दिखाने के जज़्बे के साथ अनंत विजय मायानगरी मुंबई पहुंचे। अनंत विजय जाेशी कई चर्चित फ़िल्मों और वेब सीरीज़ में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। ’12th फेल’, ‘ये काली-काली आंखें’, ‘कटहल’, और ‘मामला लीगल है’ जैसी चर्चित फिल्माें व सीरीज में उनके किरदारों को दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने खूब सराहा। अब अनंत की एक और महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाले हैं। उनकी अगली फ़िल्म है 'अजेय : द अनटाेल्ड स्टाेरी' आ रही है। यह फिल्म उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित है। यह फ़िल्म लेखक शांतनु गुप्ता की किताब 'द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर' पर आधारित है। यह किताब योगीजी की जीवनी पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन रविंद्र गौतम ने किया है। इस फिल्म में अनंत विजय जोशी योगी की भूमिका निभा रहे हैं। यह न केवल एक अभिनेता की उपलब्धि है, बल्कि पूरे उत्तराखंड और खासकर अल्मोड़ा-हल्द्वानी के लिए गौरव का विषय है। फ़िल्म रिलीज़ हो रही है। यह फिल्म 19 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हाे रही है। अभिनेता अनंत विजय जाेशी ने लाेगाें से अपील की कि इस बार हम सब मिलकर सिनेमाघरों में जाकर अपने पहाड़ के लाल की फिल्म देखें और उन्हें अपना भरपूर प्यार और आशीर्वाद दें।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement