लखनऊ, 17 नवंबर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 28 नवंबर को राजधानी लखनऊ में ब्रह्माकुमारीज के सुलतानपुर रोड स्थित राजयोग प्रशिक्षण केन्द्र, गुलजार उपवन में 'विश्व एकता एवं विश्वास के लिए ध्यान योग'' का औपचारिक उद्घाटन करेंगी। इस कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ब्रह्माकुमारीज की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी संतोष दीदी भी उपस्थित रहेंगी।
ब्रह्माकुमारीज लखनऊ की सब जोन इंचार्ज राजयोगिनी राधा बहन ने सोमवार को आत्मचिंतन भवन गोमतीनगर में एक प्रेसवार्ता में राधा बहन ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न भागों से दो हजार बहनें शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि ब्रह्माकुमारीज विश्व के 140 देशों में काम कर रही है। संस्था की ओर से देश विदेश में 8500 से अधिक सेवा कार्य चल रहे हैं।
राजयोगिनी राधा बहन ने बताया कि तीन एकड़ में सुलतानपुर रोड स्थित गुलजार उपवन में युवाओं, महिलाओं को व्यसन मुक्त जीवन जीने की प्रेरणा और यौगिक खेती का प्रशिक्षण दिया जाएगा। नथमल भाई ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम में सामाजिक तनाव, अविश्वास और वैश्विक चुनौतियों के बीच आध्यात्मिक ज्ञान, और राजयोग ध्यान मानव मन को शांति, स्थिरता मिलती है। ब्रह्माकुमारीज वर्षों से इस दिशा में कार्य कर रही है।
