नैनीताल। कुमाऊँ मंडल एवं जनपद के मुख्यालय, पर्यटन नगरी-सरोवरनगरी में एक दशक पूर्व तक शीतकाल पर्यटन के लिहाज से ‘ऑफ सीजन’ कहा जाता था, लेकिन अब सप्ताहांत पर नगर में भारी संख्या में सैलानी उमड़ रहे हैं। इसका कारण नगर के साथ ही निकटवर्ती कैंची धाम में श्रद्धालुओं का लगातार उमड़ना भी है। इस कारण नैनीताल पुलिस ने कैंची धाम के लिये रविवार को विशेष यातायात योजना लागू कर यातायात को प्रतिबंधित किया था।
इन स्थितियों के बीच नगर में रविवार को सैलानियों की काफी भीड़भाड़ के साथ रौनक देखी गयी। नैनी झील में भी नौकाओं का मेला सा लगा रहा। नगर की डीएसए मैदान स्थित मुख्य कार पार्किंग भरी रही। लोवर माल रोड पर चल रहे कार्यों के कारण अपर माल रोड पर दोतरफा वाहनों के चलने और इस दौरान भी कई वाहनों के सड़क किनारे खड़े होने से वाहनों के आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इधर नगर में आसमान के इस बीच पूरी तरह से साफ होने के कारण दिन में अच्छी गुनगुनी धूप के सुहावना मौसम बना हुआ है। जबकि सुबह-शाम और रात्रि में मौसम सर्द हो गया है।
