बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में इन दिनों जंगली हाथी, भालू , बाघ बने आकर्षण का केन्द्र | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

Travel & Culture

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में इन दिनों जंगली हाथी, भालू , बाघ बने आकर्षण का केन्द्र

Date : 14-Nov-2025

उमरिया, 14 नवंबर । मध्‍य प्रदेश के उमरिया जिले का विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व जहाँ बाघों के घनत्व के लिये अपनी अलग पहचान रखता है तो वहीं इन दिनों जंगली हाथी और भालू भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बने हुये हैं। ऐसा ही एक नजारा पर्यटकों को देखने को मिला जिसमें मगधी जोन के महामन डैम में 10 जंगली हाथियों का झुण्ड अपने बच्चों के साथ मस्ती करता नजर आया तो वहीं भालू परिवार को भी देख पर्यटक रोमांचित हो उठे, इतना ही नहीं आगे बढ़ते ही पर्यटकों के मन की मुराद भी पूरी हो गई जहाँ बाघ के भी दर्शन हो गये।

बता दें कि इन दिनों बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में लगभग 50 जंगली हाथियों ने भी अपना ठिकाना बनाया हुआ है, पर्यटकों जंगली हाथियों को देखकर उत्साहित हो गए और हाथियों के झुंड का वीडियो बना लिया। वीडियो गुरुवार की शाम की सफारी का है जब पर्यटक मगधी जोन में सफारी के लिए गए हुए थे तब प्राकृतिक सुंदरता के बीच जंगली हाथियों के पानी में मस्ती करने का नजारा पर्यटकों ने देखा। जंगली हाथियों का एक झुंड जिसमें की 10 जंगली हाथी थे वह मगधी जोन के महमान डैम में पानी में मस्ती कर रहे थे। हाथियों के लिए पानी में मस्ती करना सबसे आनंददायक पल माना जाता है हाथियों में झुंड में एक छोटा बच्चा भी अपने परिवार के साथ मस्ती कर रहा था।

जैसे-जैसे उसके बड़े हाथी कर रहे थे वैसे वह बच्चा भी कर रहा था। इतना ही नहीं ज़ब पर्यटक आगे बढे तो भालू परिवार भी दिख गया और बाघ के दर्शन कर तो उनके मन की मुराद ही पूरी हो गई थी।

इंदौर से आए पर्यटक विवेक गवारिकर ने बताया कि जंगली हाथियों का झुंड मस्ती कर रहा था बहुत अच्छा लगा सफारी के दौरान बाघ के साथ भालू परिवार भी देखने को मिला, लेकिन जंगली हाथियों के मस्ती करने का नजारा कभी ना भूल पाने वाला है उसमें बेबी एलिफेंट भी पानी में मस्ती करता हुआ दिखाई दिया है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement