धनबाद में ईडी की बड़ी कार्रवाई, कोयला कारोबारियों के कई ठिकानों पर छापेमारी जारी | The Voice TV

Quote :

"समय और धैर्य, दो सबसे बड़े योद्धा हैं।"

National

 धनबाद में ईडी की बड़ी कार्रवाई, कोयला कारोबारियों के कई ठिकानों पर छापेमारी जारी

Date : 12-Dec-2025

धनबाद, 12 दिसंबर । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम धनबाद में कोयला कारोबार से जुड़े कई प्रमुख कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। ईडी ने धनसार स्थित कोयला आउटसोर्सिंग कंपनी डेको के संचालक मनोज अग्रवाल और कंपनी के निदेशक ए.एन. झा के आवास सहित कई ठिकानों पर दस्तावेज़ों और रिकॉर्ड की विस्तृत जांच शुरू की है।

ईडी की टीम ने सुधीर चौटाला और इंद्रराज भदौरिया के ठिकानों पर भी तलाशी अभियान तेज कर दिया है। मनोज अग्रवाल न केवल डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के संचालक हैं, बल्कि कोयला परिवहन कार्य से भी जुड़े हुए हैं। ईडी की यह कार्रवाई कोयला के अवैध कारोबार और उससे जुड़े मनी लांड्रिंग मामले की जांच का हिस्सा मानी जा रही है।

उल्लेखनीय है कि 21 नवंबर को ईडी ने कोयला कारोबारी दीपक पोद्दार सहित कई अन्य कारोबारियों के आवास और कार्यालयों पर भी छापेमारी की थी। उस दौरान कोलकाता ईडी की टीम भी शामिल थी, जो पश्चिम बंगाल के ठिकानों पर कार्रवाई कर रही थी।

उस छापेमारी में ईडी को कई करोड़ रुपये, महत्वपूर्ण दस्तावेज़ और चल–अचल संपत्तियों के अहम सबूत मिले थे।

जांच के दौरान ईडी को पता चला कि कोयला के अवैध कारोबार में इंद्रराज भदौरिया, सुधीर चौटाला और मनोज अग्रवाल की भी भूमिका है। इसके आधार पर एजेंसी ने इन कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई और तेज कर दी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इंद्रराज भदौरिया झारखंड और पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े कोयला ट्रांसपोर्टरों में से एक माने जाते हैं। उनकी कंपनी दोनों राज्यों से देशभर की विभिन्न पावर कंपनियों तक कोयला सप्लाई करती है। भदौरिया के नेटवर्क में कई अन्य कोयला ट्रांसपोर्टर भी जुड़े हुए हैं।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement