उपराष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने देशवासियाें काे दी मकर संक्रांति व पोंगल की शुभकामनाएं | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

National

उपराष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने देशवासियाें काे दी मकर संक्रांति व पोंगल की शुभकामनाएं

Date : 15-Jan-2026

 नई दिल्ली, 15 जनवरी । मकर संक्रांति, पोंगल, सुग्गी हब्बा, माघी, भोगली बिहू, खिचड़ी, पौष पर्व, उत्तरायण और मकरविलक्कू के अवसर पर

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन व प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी सहित प्रमुख नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

गुरुवार काे उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने एक्स पर पाेस्ट किया, “थाई पोंगल के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं! यह फसल का त्योहार हमें प्रकृति, हमारे किसानों और कड़ी मेहनत की भावना के प्रति हमारी गहरी कृतज्ञता की याद दिलाता है, जो हमारे देश को बनाए रखती है। पोंगल हर घर में समृद्धि, सद्भाव और नई उम्मीद लाए। मैं सभी के लिए खुशी, अच्छे स्वास्थ्य और सफलता की कामना करता हूं।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पोंगल और संक्रांति के मौके पर सभी को बधाई! यह देखकर खुशी होती है कि पोंगल कैसे लोगों को एक साथ लाता है और हमारे समाज में गर्मजोशी एवं सद्भाव की भावना को बढ़ाता है। यह त्योहार खेती और मेहनत की गरिमा के महत्व को भी उजागर करता है। यह पोंगल आपकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए नई ऊर्जा लाए। मैं सभी के अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली के लिए प्रार्थना करते हैं।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि इस साल, जब हम प्रकृति और अपनी समृद्ध विरासत के साथ अपने जुड़ाव का सम्मान कर रहे हैं, तो आइए सभी मिलकर एकता और सद्भाव की भावना से प्रेरित होकर आगे बढ़ें, जो पोंगल तथा मकर संक्रांति उत्सव दर्शाता है।

केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हर्ष और उल्लास का यह पावन पर्व सभी के जीवन में उत्तम स्वास्थ्य एवं सुख-समृद्धि लेकर आए। केन्द्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत की समृद्ध कृषि संस्कृति को समर्पित यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य का संचार करे।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी साेशल मीडिशा पर एक पाेस्ट में लिखा कि मकर संक्रांति, पोंगल, सुग्गी हब्बा, माघी, भोगली बिहू, खिचड़ी, पौष पर्व, उत्तरायण और मकरविलक्कू उत्सव नई शुरुआत, आशा, खुशियां लेकर आएं और आपके जीवन को खुशी और समृद्धि से भर दें।

कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि यह फसल का त्योहार हमारे किसानों के लिए समृद्धि और हर घर में खुशियां लाए।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement