मीरजापुर, 15 जनवरी । मकर संक्रांति के पावन अवसर पर गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में मां विंध्यवासिनी धाम पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। परंपरा के अनुरूप श्री विंध्य पंडा समाज की ओर से मां को 21 कुंतल खिचड़ी का महाभोग अर्पित किया गया। विधि-विधान से पूजन के बाद यह महाप्रसाद हजारों श्रद्धालुओं में वितरित किया गया।
विंध्याचल धाम में सुबह तड़के ही भक्तों की आवाजाही शुरू हो गई। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद मां के दर्शन किए और जयकारों से पूरा धाम गूंज उठा। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में लंबी कतारें लगी रहीं। देश के कोने-कोने से पहुंचे भक्तों ने मां से सुख, समृद्धि और मंगल कामनाएं कीं।
श्री विंध्य पंडा समाज के वरिष्ठ पंडित तेज बहादुर गिरी ने बताया कि वर्ष 1992 से मकर संक्रांति पर मां को खिचड़ी भोग लगाने की परंपरा निभाई जा रही है। पवित्रता के साथ तैयार की गई खिचड़ी को भोग स्वरूप अर्पित कर श्रद्धालुओं में प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है।
मकर संक्रांति को लेकर प्रशासन व मंदिर समिति ने सुरक्षा, सफाई, पेयजल और दर्शन व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे। स्वयंसेवकों और पुलिस बल की तैनाती से दर्शन व्यवस्था सुचारु बनी रही। आस्था और परंपरा के संगम ने एक बार फिर विंध्याचल धाम की धार्मिक महत्ता को उजागर किया।
