रायपुर । मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश पर राज्य सरकार एक नई फ्लैगशिप योजना "मुख्यमंत्री मितां योजना" के माध्यम से "घर पहुंच सरकारी सेवा" तंत्र के माध्यम से अपने नागरिकों को सभी सरकारी सेवाएं प्रदान कर रही है। मुख्यमंत्री मितान योजना का उद्देश्य सार्वजनिक सेवा वितरण प्रणाली को सभी नागरिकों के लिए समान रूप से जवाबदेही, पारदर्शिता, जवाबदेही और समावेशिता के साथ समान रूप से सुलभ बनाना है।
वर्तमान में यह सेवा प्रदेश के 14 गर निगमों में संचालित है। अब इस सेवा का विस्तार करते हुए प्रदेश के सभी 44 नगर पालिकाओं में भी यह योजना लागू की जाएगी।
मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा : आप सबके समक्ष घोषणा करना चाहता हूँ कि अभी तक 14 नगर निगमों में संचालित “मुख्यमंत्री मितान योजना” अब प्रदेश की सभी 44 नगर पालिकाओं में भी लागू की जाएगी। अब घर बैठे सरकारी दस्तावेज पाने का लाभ अधिक लोग ले पाएंगे। कॉल करें 14545 पर और घर बुलाएँ मितान।
