प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयन्ती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। श्री राजीव गांधी देश के सातवें प्रधानमंत्री थे और प्रधानमंत्री के तौर पर उन्होंने 1984 से 1989 तक अपनी सेवाएं दीं। उनका जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी नेता सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने भी नई दिल्ली में राजीव गांधी की समाधि वीर भूमि पर जाकर श्रद्धांजलि दी।
