दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 79वें जन्म दिवस पर प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में उन्हें श्रद्धाजंलि दी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने आज सुबह राजीव गांधी की समाधि वीर भूमि पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि राजीव गांधी के आधुनिक दृष्टिकोण से ही भारत को प्रगति और विकास की राह मिली। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने असंख्य देशवासियों को रोजगार के नए अवसर दिए और गरीबों के कल्याण और उत्थान के लिए काम किया।
पूर्व सांसद रमेश कुमार और उदित राज, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक जय किशन, कम्युनिकेशन विभाग के अध्यक्ष और पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज, डॉ. नरेश कुमार, जिला अध्यक्ष प्रमुख इस श्रद्धांजलि सभा में मौजूद रहे।
