प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो और भिलाई में एक जगह पर आज सुबह दबिश दी है। तीनों स्थानों पर ईडी की कार्रवाई चल रही है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक रायपुर के अशोका रत्न स्थित 32 बंगला में कथित हवाला कारोबारी दम्मानी के यहां ईडी टीम मौजूद है। स्वर्णभूमि स्थित वकील पीयूष भाटिया के घर पर भी ईडी की टीम पहुंची है।भिलाई स्थित फरीद नगर में ट्रांसपोर्टर मोहम्मद सद्दाम के यहां भी ईडी का छापा मारा है। महादेव ऐप सट्टे में इनका नाम उछला था।
