धामनगर उपचुनाव में भाजपा के सूर्यवंशी सूरज विजयी | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

National

धामनगर उपचुनाव में भाजपा के सूर्यवंशी सूरज विजयी

Date : 06-Nov-2022

 भुवनेश्वर, 6 नवंबर (हि.स.)। धामनगर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सूर्यवंशी सूरज विजयी घोषित किए गए हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजद के अवंती दास को 9802 वोटों से पराजित किया है।

निर्वाचन आयोग के अनुसार ओडिशा की धामनगर विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार सूर्यवंशी सूरज को 80,090 और बीजद उम्मीदवार अंबती दास को 70,288 मत मिले हैं। निर्दलीय उम्मीदवार राजेन्द्र दास को 8,122 और कांग्रेस उम्मीदवार बाबा हरेकृष्ण सेठी को 3,533 मत मिले। इस प्रकार भाजपा उम्मीदवार सूर्यवंशी सूरज ने बीजद उम्मीदवार अवंती दास को 9,802 मतों से हराया।

हिन्दुस्थान समाचार / समन्वय

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement