केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान उत्तराखंड की एक दिन की यात्रा पर आज देहरादून पहुंच रहे हैं। वे विद्यालय शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग की कई योजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उद्घाटन करेंगे। श्री प्रधान देहरादून में आज विद्या समीक्षा केंद्र का उद्घाटन करेंगे और तीन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास और एक सौ 42 प्रधानमंत्री-श्री स्कूलों की आधारशिला रखेंगे।
