76 हजार भारतीय अब भी कर रहे इस कमजोर पासवर्ड का इस्तेमाल, हैकर एक सेकंड में कर सकते हैं क्रैक | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

Science & Technology

76 हजार भारतीय अब भी कर रहे इस कमजोर पासवर्ड का इस्तेमाल, हैकर एक सेकंड में कर सकते हैं क्रैक

Date : 11-Aug-2025


आज के डिजिटल दौर में पासवर्ड हमारी ऑनलाइन सुरक्षा की पहली लाइन है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि लाखों लोग अब भी ऐसे कमजोर पासवर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं जिन्हें हैकर पलक झपकते ही तोड़ सकते हैं। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 76,000 से ज्यादा यूजर्स ऐसा पासवर्ड इस्तेमाल कर रहे हैं जिसे क्रैक करने में किसी हैकर को एक सेकंड से भी कम समय लगेगा।

कौन-सा है ये कमजोर पासवर्ड?

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, सबसे आम और अनुमान लगाने में आसान पासवर्ड है — "123456"। यह पासवर्ड अक्सर "सबसे कमजोर पासवर्ड" की लिस्ट में टॉप पर होता है। यह इतना सामान्य है कि हैकर्स इसे सबसे पहले आजमाते हैं, और ब्रूट-फोर्स या डिक्शनरी अटैक जैसे ऑटोमेटेड टूल्स से इसे तुरंत क्रैक कर लेते हैं।

इतना खतरनाक क्यों है ये पासवर्ड?

  • तेज़ी से क्रैक होने वाला: ऐसे साधारण पासवर्ड को हैकर एक सेकंड से भी कम समय में तोड़ सकते हैं।

  • ऑटोमेटेड अटैक टूल्स: आजकल के हैकर्स उन टूल्स का इस्तेमाल करते हैं जो लाखों पासवर्ड एक झटके में आज़मा सकते हैं।

  • बड़े पैमाने पर डेटा ब्रीच का खतरा: एक पासवर्ड लीक हुआ तो उससे जुड़े सभी अकाउंट्स खतरे में पड़ सकते हैं।

भारतीय यूजर्स ऐसी गलती क्यों करते हैं?

भारत में यूजर्स अक्सर ऐसे पासवर्ड चुनते हैं जो याद रखने में आसान हों — जैसे "123456", "password", "india123" या "abcd1234"। हालांकि ये सुविधा आपके लिए बड़ा साइबर खतरा बन सकती है।

मजबूत पासवर्ड कैसे बनाएं?

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स की सलाह:

  • पासवर्ड कम से कम 12–16 कैरेक्टर का रखें।

  • उसमें बड़े और छोटे अक्षर, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर्स शामिल करें (जैसे !, @, #, $)।

  • अपने नाम, जन्मतिथि या फोन नंबर का इस्तेमाल न करें।

  • हर अकाउंट के लिए अलग और यूनिक पासवर्ड रखें।

  • पासवर्ड याद रखने के लिए किसी पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल करें।

  • जहां भी संभव हो, 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) ऑन करें।

अगर आप अब भी “123456” जैसे पासवर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो तुरंत उसे बदलना ही समझदारी है। ऑनलाइन दुनिया में सुरक्षित रहना है तो मजबूत पासवर्ड आपकी पहली ढाल है — उसे मजबूत बनाए रखें।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement