HONOR Magic V5: फोल्डेबल फोन की ताकत का नया कीर्तिमान!
फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की मजबूती को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं, लेकिन HONOR Magic V5 ने इन सभी शंकाओं को दरकिनार कर एक नया इतिहास रच दिया है। HONOR ने घोषणा की है कि उनके लेटेस्ट फोल्डेबल फोन Magic V5 ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।
यह रिकॉर्ड 1 अगस्त 2025 को दुबई, UAE में बनाया गया, जहां HONOR Magic V5 ने 104 किलोग्राम (229.2 पाउंड) वजन उठाकर “दुनिया का सबसे भारी वजन उठाने वाला सस्पेंडेड फोल्डेबल स्मार्टफोन” बनने का खिताब हासिल किया। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की जज एमा ब्रेन ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की।
इस असाधारण उपलब्धि के पीछे बड़ा योगदान है HONOR के विशेष "Super Steel Hinge" का। इस हिंग को खास मजबूती के साथ डिज़ाइन किया गया है, जो 5 लाख बार फोल्डिंग झेलने में सक्षम है और 2300 MPa की तन्यता शक्ति (tensile strength) वाली दूसरी पीढ़ी के सुपर स्टील से बना है। यह तकनीक डिवाइस को मजबूत बनाती है, लेकिन इसका वजन नहीं बढ़ाती।
ग्लोबल लॉन्च और प्रतिस्पर्धा
HONOR Magic V5 का ग्लोबल लॉन्च 28 अगस्त 2025 को लंदन में होना तय है। इससे पहले इसे जुलाई में चीन में पेश किया जा चुका है। इस फोन की सीधी टक्कर सैमसंग के आगामी Galaxy Z Fold 7 से मानी जा रही है।
Samsung Galaxy Z Fold 7: दमदार प्रतियोगी
सैमसंग का Galaxy Z Fold 7 उन यूज़र्स को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है जो पोर्टेबिलिटी के साथ-साथ बड़े स्क्रीन का फायदा उठाना चाहते हैं। इसका वजन महज 215 ग्राम है, जो Galaxy S25 Ultra से भी हल्का है। फोल्ड करने पर इसकी मोटाई 8.9 मिमी और ओपन करने पर सिर्फ 4.2 मिमी रहती है।
बाहरी स्क्रीन 6.5 इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है जिसमें 21:9 का नया आस्पेक्ट रेश्यो है। अंदर की तरफ 8 इंच का Dynamic AMOLED 2X मुख्य डिस्प्ले दिया गया है, जो पिछले मॉडल से 11% बड़ा है और 2,600 निट्स तक ब्राइटनेस दे सकता है।
फोन की मजबूती के लिए इसमें नया Ultra-Thin Glass (UTG) इस्तेमाल किया गया है जो अब 50% मोटा है, वहीं हिंग और फ्रेम को मजबूत Armour Aluminium से बनाया गया है। इसमें लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite for Galaxy चिपसेट दिया गया है, जो AI प्रोसेसिंग के लिए विशेष रूप से कस्टमाइज़ किया गया है।
HONOR Magic V5 ने मजबूती और इनोवेशन का नया बेंचमार्क सेट किया है, वहीं Galaxy Z Fold 7 फीचर्स और पोर्टेबिलिटी के मामले में अपनी छाप छोड़ने को तैयार है। आने वाले समय में इन दोनों फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की टक्कर देखने लायक होगी।