AI नहीं सीखा तो नौकरी खतरे में! Coinbase का बड़ा फैसला, कर्मचारियों को मिला सिर्फ एक हफ्ता | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

Science & Technology

AI नहीं सीखा तो नौकरी खतरे में! Coinbase का बड़ा फैसला, कर्मचारियों को मिला सिर्फ एक हफ्ता

Date : 25-Aug-2025

Google के बाद अब Coinbase ने भी अपने कर्मचारियों को साफ शब्दों में कह दिया है – AI का इस्तेमाल शुरू करो या कंपनी छोड़ो। कंपनी के CEO ब्रायन आर्मस्ट्रॉन्ग ने सभी इंजीनियरों को AI टूल्स सीखने के लिए सिर्फ एक हफ्ते का समय दिया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि जो इंजीनियर कोडिंग में AI का उपयोग नहीं करेंगे, उन्हें कंपनी से बाहर कर दिया जाएगा।

AI बन रहा है काम का आधार

आज के दौर में कंपनियां AI के जरिए न केवल काम की स्पीड बढ़ा रही हैं, बल्कि कार्यक्षमता और लागत में भी कटौती कर रही हैं। कई कंपनियां पहले ही कर्मचारियों की जगह AI को शामिल कर चुकी हैं, और अब Coinbase भी उसी राह पर चल पड़ा है।

कोडिंग का 33% काम AI से

Coinbase CEO के मुताबिक, पहले उनकी टीम ने अगले कुछ महीनों में 50% तक कोडिंग का काम AI से करवाने का वादा किया था, लेकिन अब उन्हें सिर्फ एक हफ्ते में बदलाव लाने के लिए कहा गया। फिलहाल कंपनी में 33% कोडिंग का काम AI से किया जा रहा है, जिसे जल्द ही 50% तक ले जाने की योजना है।

Google और Amazon भी AI को बना रहे प्राथमिकता

Coinbase से पहले Google ने भी अपने कर्मचारियों से कहा था कि वे अपने रोजमर्रा के कामों में AI का इस्तेमाल करें। CEO सुंदर पिचई ने भी माना कि AI को लेकर मुकाबला तेज हो गया है और Google इसमें पीछे नहीं रह सकता।

वहीं Amazon और Microsoft जैसी दिग्गज कंपनियां भी AI को अपने डेली ऑपरेशंस का हिस्सा बना रही हैं। Amazon ने तो यहां तक कहा है कि अब कई कार्य AI एजेंट्स द्वारा पूरे किए जा रहे हैं, जिसके चलते स्टाफ कटौती भी की जाएगी।

AI अब सिर्फ एक विकल्प नहीं, बल्कि कंपनियों की प्राथमिकता बन चुका है। जो कर्मचारी इस बदलाव के साथ नहीं चलेंगे, उनके लिए भविष्य की राह मुश्किल हो सकती है। Coinbase का यह कदम इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में तकनीकी दक्षता और AI की समझ किसी भी पेशेवर के लिए अनिवार्य होने वाली है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement