फेस्टिव सीजन में ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचें? Amazon ने दी ये 9 जरूरी टिप्स | The Voice TV

Quote :

“इतिहास के अनुसार नहीं, अपनी कल्पनाओं के अनुसार जियो।” —स्टीफन कोवे

Science & Technology

फेस्टिव सीजन में ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचें? Amazon ने दी ये 9 जरूरी टिप्स

Date : 05-Oct-2025

फेस्टिव सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग काफी बढ़ जाती है। अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी कंपनियां इस दौरान स्पेशल सेल लेकर आती हैं, जिससे लोग फैशन, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, स्मार्टफोन, फर्नीचर जैसी चीजें खरीदते हैं। लेकिन साइबर अपराधी भी इस मौके का फायदा उठाकर लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार बनाने की कोशिश करते हैं। अमेजन ने इस फेस्टिव सीजन में ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए कुछ खास सुझाव दिए हैं, जो आपकी सुरक्षा में मददगार साबित होंगे।

I4C के साथ साझेदारी में अभियान
अमेजन ने गृह मंत्रालय के अधीन इंडियन साइबरक्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर (I4C) के साथ मिलकर इस फेस्टिव सीजन में साइबर क्राइम से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया है। कंपनी ने अपने यूजर्स को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए निम्नलिखित टिप्स दी हैं:

  1. खुद को शिक्षित करें – फिशिंग और अन्य साइबर फ्रॉड के तरीकों के बारे में जानकारी हासिल करें ताकि सतर्क रह सकें।

  2. वेबसाइट की प्रामाणिकता जांचें – वेबसाइट का URL और HTTPS सिक्योरिटी को जरूर जांचें, और मैसेज में आए लिंक पर बिना जांचे क्लिक न करें।

  3. पब्लिक वाईफाई पर भुगतान न करें – हमेशा भरोसेमंद इंटरनेट कनेक्शन से ही पेमेंट करें, क्योंकि पब्लिक वाईफाई असुरक्षित हो सकता है।

  4. सेलर्स और रिव्यू की जांच करें – खरीदारी से पहले सेलर्स को वेरिफाई करें और प्रोडक्ट के रिव्यू ध्यान से पढ़ें।

  5. संदिग्ध मैसेज से सावधान रहें – अमेजन कभी भी फोन या ईमेल के जरिए सीधे पेमेंट मांगती है, तो ऐसे मैसेज को नज़रअंदाज़ करें।

  6. पॉप-अप से सावधानी रखें – अगर वेबसाइट पर बार-बार पॉप-अप आ रहे हैं तो उन्हें बंद कर दें और भरोसेमंद लिंक से ही पेज खोलें।

  7. सुरक्षित पेमेंट करें – भुगतान करते समय OTP किसी के साथ साझा न करें और हमेशा अमेजन की आधिकारिक ऐप या वेबसाइट से ही पेमेंट करें।

  8. बैंक स्टेटमेंट पर नजर रखें – अपने खरीदारी के बिल संभालकर रखें और नियमित रूप से बैंक स्टेटमेंट चेक करें। किसी भी संदिग्ध ट्रांजेक्शन की तुरंत बैंक को सूचना दें।

इन टिप्स को अपनाकर आप फेस्टिव सीजन में ऑनलाइन फ्रॉड से खुद को सुरक्षित रख सकते हैं और अपने खरीदारी के अनुभव को सुरक्षित बना सकते हैं।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement