लंबे समय तक स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने पर उसमें कुछ दिक्कतें आना आम बात है। समय के साथ फोन के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों पर असर पड़ता है, जिससे कुछ चेतावनी संकेत सामने आने लगते हैं। अगर इन संकेतों को समय रहते पहचान लिया जाए, तो फोन को रिपेयर कराकर बड़ी समस्या से बचा जा सकता है। लेकिन अगर इन्हें अनदेखा किया गया, तो नुकसान बड़ा हो सकता है — जैसे डाटा लॉस या फोन पूरी तरह खराब होना।
यहां जानिए वो मुख्य संकेत जो बताते हैं कि आपका फोन खराब होने वाला है:
1. स्क्रीन का ठीक से काम न करना
अगर फोन की स्क्रीन बार-बार फ्रीज हो रही है, टच रिस्पॉन्स नहीं दे रही या इस्तेमाल के दौरान अचानक बंद हो जाती है, तो यह साफ संकेत है कि कुछ तकनीकी समस्या है। यह समस्या अक्सर पुराने फोन में देखने को मिलती है, लेकिन नए फोन में भी हार्डवेयर फॉल्ट या सॉफ्टवेयर बग की वजह से हो सकती है। ऐसी स्थिति में स्क्रीन की मरम्मत कराना या फोन बदलना बेहतर होगा।
2. ओवरहीटिंग की समस्या
फोन का बार-बार गर्म होना या बिना ज्यादा इस्तेमाल किए भी अधिक तापमान पर पहुंच जाना खतरे का संकेत हो सकता है। यह बैटरी की खराबी, प्रोसेसर पर अधिक लोड या सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी का नतीजा हो सकता है। अधिक ओवरहीटिंग से बैटरी फटने तक का खतरा होता है, इसलिए ऐसी स्थिति को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
3. फोन का बार-बार रिस्टार्ट होना
अगर आपका फोन खुद-ब-खुद बार-बार रीस्टार्ट हो रहा है, तो यह हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी का संकेत हो सकता है। इससे फोन का इस्तेमाल मुश्किल हो जाता है और जरूरी काम प्रभावित होते हैं। यह समस्या लगातार बनी रहे, तो फोन को रिपेयर कराना या नया फोन लेने पर विचार करना समझदारी होगी।
फोन के इन शुरुआती संकेतों को गंभीरता से लें। अगर समय पर मरम्मत करवा ली जाए तो बड़े नुकसान से बचा जा सकता है। लेकिन बार-बार वही समस्याएं लौटकर आ रही हैं, तो नया फोन लेना ही बेहतर विकल्प हो सकता है।
