US News: दुकान में लूटपाट के इरादे से आया शख्‍स बर्फ पर फ‍िसला, स‍िर में आई चोट, पुल‍िस को याद आया 'होम अलोन' फ‍िल्‍म का क्राइम सीन | The Voice TV

Quote :

"सकारात्मक सोच ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

International

US News: दुकान में लूटपाट के इरादे से आया शख्‍स बर्फ पर फ‍िसला, स‍िर में आई चोट, पुल‍िस को याद आया 'होम अलोन' फ‍िल्‍म का क्राइम सीन

Date : 30-Dec-2022

 न्‍यूयॉर्क. अमेर‍िका (America) में बर्फीला तूफान (US Snow Storm 2022) कहर मचाए हुए है. देश के ज्‍यादातर राज्‍यों में बर्फबारी (Heavy snowfall) से हालात बेहद खराब हो गए हैं. अलग-अलग घटनाओं में काफी लोगों की मौत भी हो गई. सड़क से लेकर हवाई मार्ग और ट्रेनों की आवाजाही प्रभाव‍ित है. इसके चलते क्र‍िसमस की छुट्टियों पर जाने वाले लोगों को न‍िराशा हाथ लगी है.

 

इस तरह के हालातों के बीच एक अजीब घटना सामने आई है. क्र‍िसमस (Christmas day) के द‍िन एक अमेर‍िकी शख्‍स ने दुकान को लूटने (Robbery) का प्रयास क‍िया लेक‍िन इस दौरान जमी बर्फ पर फ‍िसलने से उसके स‍िर में चोट लग गई. गेन्सविले पुलिस (Gainesville Police) ने इस घटना की तुलना ‘होम अलोन‘ (Home Alone Film) फिल्म के एक सीन से की है.

अमेर‍िका Fox News की खबर के मुताब‍िक जब दुन‍ियाभर में लोग क्र‍िसमस सेल‍िब्रेट कर रहे थे. उस द‍िन एक अमेर‍िकी व्‍यक्‍त‍ि ने तमंचे के बल पर दुकान में लूटपाट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. लेक‍िन दुकान के कर्मचार‍ियों ने उस संद‍िग्‍ध व्‍यक्‍त‍ि को जमी बर्फ पर धकेल द‍िया और वह गिरते ही फ‍िसल गया. बर्फ पर फिसलने के बाद वह नीचे ग‍िर गया और उसके स‍िर में चोट लग गई. लेक‍िन उसने लूटपाट की वारदात को अंजाम देने की फ‍िर भी कोश‍िश की.

उसने बाहर घूम रहे एक कर्मचारी पर र‍िवाल्‍वर तान दी. इसके बाद दोनों के बीच में हाथापाई हुई. इस बीच दुकान के अन्‍य कर्मचारी भी एकत्र हो गए. संद‍िग्‍ध शख्‍स लुइस सजबोचो-ऑर्डोनेज ने फायर‍िंग भी की लेक‍िन गोली क‍िसी को नहीं लगी. इसके चलते वह लूटपाट की वारदात को अंजाम देने में असफल रहा. इस पूरे घटनाक्रम की तुलना अमे‍र‍िका की गेन्सविले पुलिस ने ‘होम अलोन’ फिल्म के एक सीन से कर डाली है.

बताते चलें कि अमेरिका के नॉर्थ रीजन में आए बर्फीले तूफान ने चारों ओर तबाही मचाई हुई है. बर्फीले तूफान में 60 से ज्‍यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. ज्यादातर मौतें बफेलो के न्यूयॉर्क सिटी में हुई हैं. सड़कों पर बर्फ की मोटी परत जम गई है. यहां तक कि शहरों के वॉटरफॉल तक जम हो गए है. करीब 5200 से ज्‍यादा उड़ानें रद्द कर दी गईं जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. चेतावनी दी गई है क‍ि अगर तापमान बढ़ा तो बर्फ पिघलनी शुरू होगी जिससे बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं.

 


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement