बांग्लादेश: सेना चुनाव के बाद बैरक लौटना चाहती है - जीओसी | The Voice TV

Quote :

"सकारात्मक सोच ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

International

बांग्लादेश: सेना चुनाव के बाद बैरक लौटना चाहती है - जीओसी

Date : 05-Nov-2025

ढाका, 5 नवंबर । बांग्लादेश सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार काे जाेर देकर कहा कि सेना देश में समय पर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद कर रही है, जिसके बाद वह बैरक लौट जाएगी।

आर्मी के ट्रेनिंग एंड डॉक्ट्रिन कमांड (आर्टडॉक) के जनरल- ऑफिसर- कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल एम.डी. मैनूर रहमान ने यहां सेना मुख्यालय में आयाेजित एक कार्यक्रम के दाैरान यह बात कही।

उन्हाेंने कहा कि आम जनता की तरह सेना भी देश में समय पर स्वतंत्र, निष्पक्ष और उत्सवपूर्ण चुनाव की उम्मीद कर रही है, जिसके बाद वह बैरक लौट जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि पिछले 15 महीनों से बैरक के बाहर रहने से सेना की प्रशिक्षण गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं।

लेफ्टिनेंट जनरल रहमान ने कहा, “हम बैरक के बाहर 15 महीने से हैं। यदि चुनाव के बाद भी हमें लंबे समय तक रहना पड़े, तो हमारी प्रशिक्षण गतिविधियां बाधित हो जाएंगी। हम उम्मीद करते हैं कि चुनाव देश में स्थिरता लांएगे जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति सुधरेगी। सेना चुनाव के बाद बैरक लौट जाएगी।”

गाैरतलब है कि उनका यह बयान अंतरिम सरकार के नेतृत्व में आगामी राष्ट्रीय चुनावों की तैयारियाें के बीच आया है, जहां सेना को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है। शेख हसीना सरकार के पतन के बाद से सेना पुलिस की कमी को पूरा करते हुए सड़कों पर उतर आई है , लेकिन अब चुनावी प्रक्रिया के साथ ही उसकी वापसी की मांग तेज हो गई है।

इस बीच लेफ्टिनेंट जनरल रहमान ने कहा कि सैन्य बलों को उनके मूल कर्तव्यों - जैसे प्रशिक्षण और रक्षा - पर ध्यान देने का मौका मिलना चाहिए।

मैनूर रहमान को हाल ही में '24 इन्फैंट्री डिवीजन' के जीओसी से पदोन्नत कर 'आर्टडॉक का प्रभार सौंपा गया था।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह बयान सेना की निष्पक्षता और लोकतंत्र बहाली की दिशा में सकारात्मक संकेत है।

अंतरिम सरकार ने अगले साल फरवरी तक देश में चुनाव कराने का फैसला किया है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement