सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, गुनगुनी धूप से राहत; दिल्ली-NCR में मौसम का जानिए दो दिन का पूर्वानुमान | The Voice TV

Quote :

असफलताओं के बावजूद, अपना मनोबल ऊँचा रखें. अंत में सफलता आपको अवश्य मिलेगी । “ - धीरूभाई अंबानी

National

सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, गुनगुनी धूप से राहत; दिल्ली-NCR में मौसम का जानिए दो दिन का पूर्वानुमान

Date : 07-Feb-2024

 

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली में मंगलवार को मौसम का मिश्रित मिजाज देखने को मिला। दिन भर खिली रही धूप ने ठंड से खासी राहत दिलाई तो सर्द हवाओं ने सुबह-शाम ठिठुरन का एहसास कराया। तापमान भी सामान्य से नीचे ही रहा। मौसम विभाग ने बुधवार एवं बृहस्पतिवार को भी सर्द हवाओं के असर से ठिठुरन भरी ठंड बने रहने का पूर्वानुमान जारी किया l

मंगलवार सुबह कहीं मध्यम तो कहीं घना कोहरा देखने को मिला। सुबह साढ़े पांच बजे आईजीआई एयरपोर्ट पर दृश्यता का न्यूनतम स्तर केवल 200 मीटर दर्ज किया गया। कोहरे के असर से मंगलवार को 70 से अधिक ट्रेनें देरी से दिल्ली पहुंची। 20 ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ा।

उड़ानें हुई प्रभावित

वहीं, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बात की जाए तो आईजीआई एयरपोर्ट से 19 उड़ानों का प्रस्थान देरी से हुआ और 17 उड़ानों के आगमन में विलंब हुआ। इसी तरह कुल 131 घरेलू उड़ानों में से एयरपोर्ट से जाने के क्रम में 87 एवं एयरपोर्ट पर आने के क्रम में 44 उड़ानों को देरी हुई।

कितना रहा कल का तापमान

मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 7.0 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 21.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हवा में नमी का स्तर 98 से 40 प्रतिशत रहा। मुंगेशपुर दिल्ली का सबसे ठंडा इलाका रहा, जहां अधिकतम तापमान 18.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। यहां पर कोल्ड डे की स्थिति भी बनी रही।

आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को सुबह धुंध होगी, जबकि दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। उत्तर पश्चिमी दिशा से आने वाली यह हवाएं अपने साथ पहाड़ों पर हुई बर्फबारी की ठंडक भी लाएंगी और ठिठुरन भरी ठंड बढ़ाएंगी।

अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 21 और सात डिग्री रहने की संभावना है। बृहस्पतिवार को भी ऐसा ही मौसम बने रहने का पूर्वानुमान है। अलबत्ता, कोहरे से अब राहत मिल सकती है। वहीं शुक्रवार से अधिकतम तापमान में थोड़ी वृद्धि होने की उम्मीद है।

 

 

 

RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement