काठमांडू, 29 जनवरी । आगामी 15 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर रिलीज होने वाली नेपाली फिल्म ‘शिवांश’ में भारतीय गायक कैलाश खेर की आवाज़ में शिवतांडव स्तोत्र भी शामिल किया गया है।
फिल्म निर्माता कंपनी अंजान सिनेमा प्रोडक्शन हाउस ने गुरुवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम में फिल्म का नया पोस्टर जारी करते हुए बताया कि कैलाश खेर का नेपाली भाषा में गाया हुआ शिवतांडव स्तोत्र इस फिल्म में शामिल किया गया है।
फिल्म शिवांश को लेकर कैलाश खेर ने नेपाल और नेपाली प्रशंसकों के लिए एक विशेष वीडियो संदेश जारी किया है। इसमें उन्होंने अपने नए संगीत प्रोजेक्ट और भारत–नेपाल के गहरे संबंधों के बारे में चर्चा की है। उन्होंने फिल्म शिवांश में शामिल शिवतांडव स्तोत्र के गायन के संदर्भ में यह संदेश दिया है।
खेर ने फिल्म शिवांश को भारत और नेपाल के मैत्रीपूर्ण संबंधों का प्रतीक बताते हुए कहा कि इस बार कुछ खास है। भारत–नेपाल मैत्री संबंधों के सौजन्य से हमने शिवतांडव स्तोत्र तैयार किया है, जिसे गाने का अवसर मुझे मिला है। खेर ने कहा कि वह नेपाली दर्शकों और श्रोताओं से शिवांश के लिए पहले की तरह ही प्रेम और आशीर्वाद की अपेक्षा रखते हैं।
इस फिल्म के निर्देशक संतोष कुमार आत्रेय हैं। यह उनकी निर्देशन में बनी पहली फिल्म है। फिल्म के निर्माता अञ्जान केसी हैं। फिल्म में प्रवीण खतिवड़ा, तेज गिरी, विमला लिम्बू और रुसा न्यौपाने मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा विकास जोशी, प्रदीप कुमार चौधरी, सबिर चुरौटे, उदय कुमार सुब्बा, टीका निरौला सहित अन्य कलाकारों ने भी अभिनय किया है।
