पाकिस्तान सरकार ने माना- जेल में बंद इमरान खान की आंखों का उपचार कराया गया | The Voice TV

Quote :

असफलताओं के बावजूद, अपना मनोबल ऊँचा रखें. अंत में सफलता आपको अवश्य मिलेगी । “ - धीरूभाई अंबानी

International

पाकिस्तान सरकार ने माना- जेल में बंद इमरान खान की आंखों का उपचार कराया गया

Date : 29-Jan-2026

 इस्लामाबाद, 29 जनवरी । पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक अध्यक्ष अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान की आंखों का उपचार कराया गया है। संघीय सरकार के सूचना मंत्री अताउल्लाह तारड़ ने आज पुष्टि की कि इस्लामाबाद के पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीआईएमएस) में इमरान खान की आंखों की बीमारी के लिए उपचार किया गया। यह चिकित्सा प्रक्रिया 20 मिनट तक चली।

दुनिया न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, तारड़ ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। जेल में आंखों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने उनकी आंखों की जांच की थी। उनकी सलाह पर उन्हें 24 जनवरी की रात को पीआईएमएस ले जाया गया। तारड़ ने कहा कि पीआईएमएस में उनकी आंखों की दोबारा जांच की गई। इमरान खान की लिखित सहमति से एक छोटा आपरेशन (मेडिकल प्रोसीजर) किया गया। इसके बाद उन्हें जरूरी निर्देशों के साथ अदियाला जेल वापस भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि इमरान के वाइटल्स पूरे समय स्थिर रहे। पूर्व प्रधानमंत्री पूरी तरह स्वस्थ हैं। मंत्री ने दोहराया कि इमरान की सेहत के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है।



इस हफ्ते की शुरुआत में पीटीआई ने बताया था कि इमरान की दाहिनी आंख में सेंट्रल रेटिनल वेन ऑक्लूजन का पता चला है। इसका अगर इलाज न किया जाए तो उनकी नजर को खतरा हो सकता है। इसके बाद पीटीआई के सांसदों ने उनसे मिलने की इजाजत मांगने के लिए इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की थी।

पीआईएमएस के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने पुष्टि की कि इमरान को शनिवार रात कड़ी सुरक्षा के बीच उनके यहां लाया गया। उनके आने की तैयारी में ऑपरेशन थियेटर और एनेस्थीसिया रूम को पूरी तरह से सील कर दिया गया था।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement