नई दिल्ली, 7 फरवरीl प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) की शिकायत पर 17 फरवरी को दिल्ली की अदालत द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजे जाने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तंज कसा है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आज सत्यमेव जयते कह सकते हैं। अदालत ने साफ कर दिया है कि अरविंद केजरीवाल कानून से बच नहीं सकते। अब उन्हें कोर्ट के सामने पेश होना ही पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि उन्हें नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि केजरीवाली ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की अपनी प्रतिबद्धता बदल दी है। जब अन्ना हजारे के साथ थे, तब कहते थे कि पहले इस्तीफा फिर जांच लेकिन अभी कई बार समन जारी होने के बाद भी पेश नहीं हुए। आज उन्हें विक्टिम कार्ड नहीं बल्कि जनता को रिपोर्ट कार्ड देना चाहिए।
