जामनगर एयरफोर्स बेस पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग | The Voice TV

Quote :

"कल से सीखो, आज के लिए जियो, कल के लिए आशा रखो।"

National

जामनगर एयरफोर्स बेस पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

Date : 10-Jan-2023

अहमदाबाद, 10 जनवरी (हि.स.)। जामनगर एयरफोर्स बेस पर सोमवार रात करीब 9.36 बजे मॉस्को से गोवा जा रहे विमान की आपात लैंडिंग कराई गई। विमान में बम होने की आशंका पर यह त्वरित कार्रवाई की गई। विमान में 236 यात्री और 8 क्रू सदस्य मिलाकर कुल 244 लोग सवार थे। जामनगर एयरफोर्स बेस पर इन सभी लोगों को उतार कर विमान की पूरी तलाशी ली गई। बम स्क्वॉड ने बम डिटेक्शन और डिस्पोजल टीम एक साथ तलाशी अभियान में जुटी रही। इधर, घटना की खबर मिलते ही पूरा प्रशासन हवाई अड्डे पर पहुंच गया।
जानकारी के अनुसार रात्रि करीब पौने 9 बजे एक हवाई जहाज जामनगर के आसमान में करीब 20 मिनट तक चक्कर काटता पाया गया। विमान के क्रू सदस्यों ने जामनगर एयर ट्रैफिक कंट्रोल को बम होने की आशंका जताई। इस पर विमान को जामनगर में आपात लैंडिंग के लिए तैयार किया गया। इससे पूर्व जामनगर पुलिस कंट्रोल रूम में इसकी जानकारी दी गई। देखते ही देखते जामनगर एयरबेस पर आधा दर्जन 108 आपातकालीन सेवा एम्बुलेंस, पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी समेत आठ से 10 बस भी हवाईअड्डे पर पहुंचा दी गई। हवाईअड्डे की ओर किसी भी व्यक्ति को अंदर जाने से रोक दिया गया। फिलहाल विमान को पूरी तरह से खाली करने के बाद उसे एयरफोर्स के अंदर ले जाया गया है।
सूत्रों के अनुसार रात्रि नौ बजे के करीब जामनगर एयरफोर्स बेस पर विमान उतारने का संदेश दिया गया। इसके बाद यहां सबसे पहले एयरफोर्स के अधिकारी समेत फौज तैनात कर दी गई। इसके अलावा जामनगर के कलक्टर, पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। साथ ही बम डिस्पोजल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड, एसओजी की टीम समेत पुलिस बल एयरफोर्स बेस में पहुंच गया। इसके बाद करीब 9 बजकर 26 मिनट पर विमान जामनगर एयरफोर्स बेस पर उतार गया। इसके बाद तुरंत ही सभी यात्रियों को यथाशीघ्र विमान से बाहर निकाला गया। विमान की बारीकी से छानबीन के बीच एयरफोर्स के कमांडो भी चारों ओर तैनात कर दिए गए।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement