ड्रोन से 40 मिनट में सीमांत जनपद उत्तरकाशी पहुंची 400 डोज वैक्सीन : डॉ. आर. राजेश कुमार | The Voice TV

Quote :

"कल से सीखो, आज के लिए जियो, कल के लिए आशा रखो।"

National

ड्रोन से 40 मिनट में सीमांत जनपद उत्तरकाशी पहुंची 400 डोज वैक्सीन : डॉ. आर. राजेश कुमार

Date : 11-Jan-2023

 2 ड्रोन से 40 मिनट में सीमांत जनपद उत्तरकाशी पहुंची 400 डोज वैक्सीन : डॉ. आर. राजेश कुमार
-ड्रोन टेक्नोलॉजी का हुआ सफल ट्रायल
-मुख्यमंत्री सुदूर इलाकों में ड्रोन से वैक्सीन पहुंचाने का करेंगे शुभारंभ
देहरादून, 10 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड के सुदूर इलाकों में दवाइयों को पहुंचाने की अनोखी पहल सफल साबित हुई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से ड्रोन टेक्नोलॉजी का सफल ट्रायल किया गया। ड्रोन के माध्यम से देहरादून से सीमांत जनपद उत्तरकाशी 400 डोज दवाइयां लेकर 40 मिनट में पहुंचाया गया। अमूमन सड़क मार्ग से 5-6 घंटे का समय लगता है।
सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने ड्रोन टेक्नोलॉजी का उपयोग कर देहरादून से सीमांत जनपद उत्तरकाशी महज 40 मिनट में वैक्सीन की डोज को सफलतापूर्वक पहुंचाया। प्रतिरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत ड्रोन द्वारा डिप्थीरिया टिटनेस (डी.पी.टी.) और पेंटा की 400 डोज मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय उत्तरकाशी पहुंचाई गई है।
राजेश कुमार ने बताया कि इस सफलतापूर्वक परीक्षण के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की ओर से आगामी दिनों में प्रदेश के सुदूर इलाकों में ड्रोन के माध्यम से कोविड वैक्सीन को पहुंचाने के कार्य का शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग तथा इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट एजेंसी (आई.टी.डी.ए.) के सहयोग से दवाइयों को पहुंचाया गया है।
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में दवाइयों या वैक्सीन को पहुंचाने के लिए सड़क मार्ग का उपयोग किया जाता है, जिसमें काफी समय लगता है व कभी-कभी आपदा के कारण भी दवाई पहुंचाने में परेशानी होती है। स्वास्थ्य विभाग का प्रयास है कि दवाई वितरण में किसी भी प्रकार की देरी न हो और समय पर सभी चिकित्सा इकाइयों तथा ऐसे स्थानों, गावों में जहां सड़क मार्ग की सुविधा नही है वहां भी दवाईयां, वैक्सीन उपलब्ध हो। निकट भविष्य में दुर्घटनाग्रस्त, आपदा या अन्य किसी विकट स्थिति पर समयान्तर्गत प्राथमिक उपचार की दवाईयां तथा अन्य सामाग्री पहुंचाने में ड्रोन टेक्नोलॉजी की सुविधा मील का पत्थर साबित होगी।
सचिव ने बताया कि कोरोना के दृष्टिगत भी ड्रोन टेक्नोलॉजी काफी कारगर साबित होगी। हम प्रदेश के सभी चिकित्सा इकाइयों में वैक्सीन की उपलब्धता बनाए रखेंगे ताकि पात्र लाभार्थियों का टीकाकरण सुलभ तरीके से पूर्ण हो।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement