नई दिल्ली, 16 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस ने गंगा क्रूज विलास पर सवाल उठाया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि यह क्रूज अमीरों के भ्रमण के लिए बनाया गया है। इस क्रूज से यात्रा करने के लिए 50 हजार रुपये प्रति रात चुकाना होगा। रमेश ने कहा कि इस क्रूज के संचालन से गंगा डॉल्फिन के अस्तित्व पर खतरा है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी से गंगा नदी में क्रूज को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। यह यात्रा बिहार में पटना, झारखंड में साहिबगंज, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, बांग्लादेश में ढाका और असम में गुवाहाटी जैसे प्रमुख शहरों सहित 50 पर्यटन स्थलों से होकर गुजरेगी। क्रूज 51 दिनों की यात्रा तय कर असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगी।
