नई दिल्ली, 16 जनवरी (हि.स.)। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सोमवार को भारत में विदेशी उच्च शिक्षण संस्थानों के परिसरों की स्थापना पर टिप्पणी, सुझाव और प्रतिक्रिया प्राप्त करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 3 फरवरी कर दिया है।
यूजीसी सचिव रजनीश जैन ने कहा कि यह यूजीसी द्वारा पूर्व में एफ संख्या 1-3/2022 (एनईपी) दिनांक 5 जनवरी 2023 को जारी सार्वजनिक सूचना (भारत में विदेशी उच्च शिक्षा संस्थानों के परिसरों की स्थापना और संचालन) विनियम, 2023 के क्रम में है, जिसमें विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के मसौदे पर हितधारकों से टिप्पणियां मांगी गई थीं।
पूर्वोक्त मसौदा विनियमों पर टिप्पणी/सुझाव/प्रतिक्रिया प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि बढ़ाने के लिए हितधारकों से प्राप्त अनुरोधों के मद्देनजर, मसौदा विनियमों पर टिप्पणियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि एतदद्वारा 3 फरवरी 2023 तक बढ़ा दी जाती है।
उन्होंने आगे कहा कि यह अनुरोध किया जाता है कि टिप्पणियों/सुझावों/फीडबैक को 3 फरवरी 2023 तक [email protected] पर भेजा जा सकता है।
