एनआईए ने दाऊद इब्राहिम के व्यापारिक मार्गों का पता लगाया | The Voice TV

Quote :

"कल से सीखो, आज के लिए जियो, कल के लिए आशा रखो।"

National

एनआईए ने दाऊद इब्राहिम के व्यापारिक मार्गों का पता लगाया

Date : 19-Jan-2023

 मुंबई, 18 जनवरी (हि.स.)। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने दाऊद इब्राहिम के व्यापारिक मार्गों का पता लगा लिया है। साथ ही एनआईए की जांच में यह भी पता चला है कि पाकिस्तान स्थित कराची एयरपोर्ट पूरी तरह दाऊद के कब्जे में है।

यह जानकारी एनआईए ने मुंबई के विशेष कोर्ट में पेश चार्जशीट के माध्यम से दी है। एनआईए के अनुसार गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के गिरोह के सदस्य सलीम कुरैशी के परिवार ने छोटा शकील के कार्यों में भाग लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात के माध्यम से 2013 के बाद से तीन बार अवैध रूप से पाकिस्तान में प्रवेश किया था। मुंबई में रहने वाली कुरैशी की पत्नी सजिया मोहम्मद सलीम कुरैशी का टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने बयान दर्ज किया था।

इसी बयान में साजिया कुरैशी ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट में उनके आगमन या प्रस्थान की मुहर के बिना अंदर जाने और बाहर निकलने की इजाजत थी। डी-कंपनी के सिंडिकेट और टेरर फंडिंग की जांच कर रही एनआईए को पूछताछ में पता चला है कि कराची एयरपोर्ट डी-कंपनी के कंट्रोल में है।एनआईए को जांच में यह भी पता चला है कि दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील और उसके परिवार के सदस्यों या डी-कंपनी के साथ व्यापारिक सौदे करने के लिए कराची हवाई अड्डे पर आने वालों के पासपोर्ट पर मुहर नहीं लगाई जाती हैै।

एनआईए का कहना है कि कराची हवाई अड्डे के वीआईपी लाउंज से दाऊद से मिलने वालों का स्वागत किया जाता है और सीधे दाऊद इब्राहिम या छोटा शकील के घर ले जाया जाता है। कराची एयरपोर्ट पर डी-कंपनी के दबदबे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मिलने आए लोगों को जब वापस लौटाया जाता है तो उन्हें बिना इमीग्रेशन क्लीयरेंस के सीधे दुबई या खाड़ी देशों में भेज दिया जाता है। ऐसे में दाऊद इब्राहिम या छोटा शकील से किसी के मिलने या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान पहुंचने की भनक तक नहीं लगती है.

एनआईए के अनुसार छोटा शकील के साले सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रुट की पत्नी साजिया ने एनआईए को दिए अपने बयान में कहा कि वह अपने दो बेटों जैद (22), सालिक (13) और बेटी फरजा (19) के साथ तीन बार (2013 में एक बार और 2014 में छोटा शकील की बेटियों की सगाई और शादी समारोहों में शामिल होने के लिए अवैध रूप से दो बार पाकिस्तान गई थीं। साजिया ने एनआईए को बताया कि इन तीनों समारोहों में छोटा शकील उपस्थित था , जबकि उनका पति सलीम तीन में से केवल एक समारोह में शामिल हुआ था। साजिया ने यह भी बताया कि 24 मार्च 2014 को अपने बच्चों के साथ कराची में अवैध रूप से शकील की छोटी बेटी अनम की सगाई में शामिल होने के लिए फिर से पाकिस्तान गई थी।

एनआईए को साजिया ने बताया कि वह 5-6 दिन कराची में शकील के घर रुकी थी और इसके बाद छोटा शकील ने उसे भारत भेजने की व्यवस्था की थी। साजिया ने आगे कहा कि वह 18 सितंबर 2014 को दोबारा अपने पति सलीम और बच्चों के साथ छोटा शकील की बड़ी बेटी जोया की शादी में शामिल होने के लिए कराची गए थे। इसके बाद वे लोग कराची में शकील के घर रुके थे ,बाद में यूएई के रास्ते भारत लौट आए थे। एनआईए को यह भी जानकारी मिली है कि साजिया ने 1999 में अपने भाई शाहिद के दोस्त सलीम फ्रुट के साथ अपने परिवार की सहमति से शादी की थी। साजिया ने अपनी विदेश यात्राओं के तहत पाकिस्तान, थाईलैंड, मलेशिया, मॉरीशस, तुर्की, यूएई, सऊदी अरब और मालदीव का दौरा किया था। इसकी विस्तृत जानकारी साजिया ने एनआईए को दी है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement