पाकिस्तानी अखबारों सेः आईएमएफ प्रोग्राम के लिए कड़े फैसले लेने को प्रमुखता | The Voice TV

Quote :

"कल से सीखो, आज के लिए जियो, कल के लिए आशा रखो।"

National

पाकिस्तानी अखबारों सेः आईएमएफ प्रोग्राम के लिए कड़े फैसले लेने को प्रमुखता

Date : 20-Jan-2023

 नई दिल्ली, 20 जनवरी । पाकिस्तान से शुक्रवार को प्रकाशित अधिकांश समाचारपत्रों ने आईएमएफ के प्रोग्राम की बहाली के लिए सरकार के जरिए सख्त फैसले लिए जाने की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की हैं। वित्त राज्य मंत्री सहित कई केन्द्रीय मंत्रियों का कहना है कि सभी को बोझ बर्दाश्त करना पड़ेगा। हमें सख्त फैसले लेने पड़ेंगे। उनका कहना है कि बड़े लोग छुपाए हुए डॉलर बाजार में ले आएं तो फंड के लिए आईएमएफ के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दोस्त देशों की मदद और कर्ज पर ज्यादा देर नहीं चल सकते। अर्थव्यवस्था हर सूरत में बचानी है।

अखबारों ने सऊदी अरब के वित्त मंत्री द्वारा पाकिस्तान को मदद पर दिए गए बयान को महत्व दिया है। उनका कहना है कि किसी को बिना शर्त ग्रांट डिपाजिट नहीं देंगे। अपने लोगों पर टैक्स लगा रहे हैं, दूसरे भी ऐसा करें। अखबारों ने अमेरिका का एक बयान छापा जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान को मजबूत आर्थिक स्थिति में देखना चाहते हैं। पाकिस्तान हमारा पार्टनर है और हम उसकी भरपूर मदद करेंगे। हमें पता है कि आईएमएफ और अन्य आर्थिक संगठनों से मदद के लिए पाकिस्तान बातचीत कर रहा है।

अखबारों ने गृहमंत्री राना सनाउल्लाह का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि लंदन में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से विभिन्न मुद्दों को बातचीत हुई है। उनका कहना है कि इमरान खान की गिरफ्तारी होनी चाहिए।

अखबारों ने चुनाव आयोग के जरिए इमरान खान के सात क्षेत्रों से उपचुनाव जीतने का नोटिफिकेशन जारी किए जाने की खबरें भी दी हैं। इनके परिणाम चुनाव आयोग ने रोक रखे थे। चुनाव आयोग ने इमरान खान के चुनावी खर्च की जानकारी को सही मानते हुए उसे स्वीकार कर लिया है। इस पर इमरान ने कहा है कि चुनाव की निष्पक्षता खतरे में डालना राष्ट्र से दुश्मनी है। जनता को बिना देर किए फैसले करने का हक दिया जाना चाहिए।

अखबारों ने जिला खैबर में आत्मघाती हमला की खबर देते हुए बताया है कि एक पोस्ट पर हुए हमले में 3 पुलिसकर्मी मारे गए हैं। हमलावर भी मारा गया है और उसका एक साथी फरार हो गया है। अखबारों ने पाकिस्तान का रूस के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के लिए वर्किंग ग्रुप बनाने पर सहमति की खबरें भी दी हैं। बातचीत में कहा गया है कि रूस ऊर्जा के क्षेत्र में पाकिस्तान के साथ मिलकर आगे बढ़ने का इच्छुक है। अखबारों ने खबर दी है कि रूस ने सुनामी बनाकर पूरा देश तबाह करने वाला आइटम बम तैयार कर लिया है। इस बम की आवाज कम होगी और वह आसानी से समुद्र की लहरें पैदा करके ब्रिटेन को समुद्र में डुबा सकता है।

खबरें हिन्दुस्तान की

अखबारों ने बॉलीवुड स्टार राखी सावंत के मुसलमान से शादी करने और उसे गिरफ्तार किए जाने की खबरें भी दी हैं। सावंत ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर इस्लाम कबूल करने की घोषणा की है। अखबारों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली की दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे जाने की खबरें भी दी हैं। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ आदि ने पहले पन्ने पर प्रकाशित की हैं।

रोजनामा खबरें ने महाराष्ट्र में हिंदुओं के जरिए मुसलमानों के घरों और दुकानों को जलाने की खबर छापी है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हिंदुओं को मुसलमानों के घरों और दुकानों को आग लगाते हुए देखा जा रहा जा रहा है। अखबार ने बताया है कि मुसलमानों के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर हिंदुओं के खिलाफ प्रोपेगेंडा किया गया और आपत्तिजनक बातें शेयर कर उन्हें भड़काने का काम किया गया। इसके सामने आने के बाद हिंदुओं ने मुसलमानों के साथ इस तरह की वारदातें शुरू कर दी।

रोजनामा नवाएवक्त ने जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी मुसलमानों को उनकी जमीनों से बेदखल किए जाने के विरोध में भाजपा दफ्तर के बाहर कश्मीरियों के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी के विरोध-प्रदर्शन की खबर प्रकाशित की है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के स्थानीय लीडर मोहम्मद यूसुफ तरगामी ने कश्मीरियों को जमीनों से बेदखल किए जाने की कार्रवाई की कड़ी निंदा की है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement