भीषण अग्निकांड में 10 घर जलकर राख, तीन घायल | The Voice TV

Quote :

"कल से सीखो, आज के लिए जियो, कल के लिए आशा रखो।"

National

भीषण अग्निकांड में 10 घर जलकर राख, तीन घायल

Date : 21-Jan-2023

 
सिलीगुड़ी, 21 जनवरी । सिलीगुड़ी नगर निगम के एक वार्ड नंबर के धरमनगर इलाके में शनिवार तड़के सुबह भीषण अग्निकांड की घटना में 10 से अधिक घर जलकर राख हो गया है। आग बुझाने के दौरान तीन लोग भी जख्मी हो गए है। जिन्हें सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



स्थानीय सूत्रों के अनुसार अचानक इलाके के घर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट के बाद आग लग गई जो देखते ही देखते पूरे इलाके में फैल गई। जिसमें 10 घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। इधर, घटना की सूचना पाकर दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, वार्ड पार्षद संजय पाठक ने कहा कि इलाके में भयावह अग्निकांड की घटना में 10 से अधिक घर जल गया है। आग बुझाने के दौरान तीन लोग भी झुलस गए है। आग कैसे लगी यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।


बताया जा रहा है कि आगजनी के दौरान दो सिलेंडर भी ब्लास्ट हुआ है जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गया था। फिलहाल दमकल विभाग और प्रधाननगर थाने की पुलिस घटना की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन/गंगा


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement