पटना 21 जनवरी । वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शनिवार को कहा कि हाल के दिनों में वाणिज्य-कर विभाग द्वारा कर संग्रहण के लिए बेहतर प्रयास किए गए हैं। इससे वर्तमान माह में राज्य के करदाताओं द्वारा एसजीएसटी मद में किया जाने वाला नकदी कर भुगतान 650 करोड़ को पार कर गया है, जो विगत महीनों की तुलना में तकरीबन 100 करोड़ अधिक है।
विजय चौधरी ने कहा कि सामान्यत: विगत प्रत्येक माह में कर संग्रहण 550 करोड़ के आस-पास रहा है परंतु चालू माह में अब तक कर संग्रहण 650 करोड़ के पार पहुंचना विभाग की बेहतर उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि सर्विस सेक्टर पर विभाग की पैनी नजर है। इस सेक्टर में राजस्व संग्रहण की काफी संभावनाएं हैं और उस अनुरूप राज्य को राजस्व प्राप्त नहीं हो रहा है। हाल के दिनों में विभाग द्वारा रियल इस्टेट, कोचिंग संस्थान, इंश्योरेंस सेक्टर में प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई प्रारंभ की गई है, जिसके अच्छे परिणाम दिख रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज 21 जनवरी को राज्य के अनिबंधित मैरेज हॉल के विरुद्ध पुन: छापेमारी की बड़ी कार्रवाई विभाग द्वारा की गई है, जिसमें ऐसे मैरेज हॉल शामिल हैं जो पूर्व में कर का भुगतान कर रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने अपना निबंधन कैंसिल करा लिया। आज के दिन यह मैरिज हॉल बिना जीएसटी निबंधन के अपना कारोबार कर रहे थे और सरकार को कोई कर का भुगतान नहीं कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वाणिज्य-कर विभाग द्वारा विगत दिसंबर माह में भी ऐसे कई मैरेज हॉल के खिलाफ पूरे राज्य में कार्रवाई की गई थी, जिसके फलस्वरूप 18 मैरेज हॉल द्वारा जीएसटी का निबंधन भी प्राप्त किया गया।
उन्होंने कहा कि कर चोरी करने वाले ऐसे सभी व्यवसायिक संगठनों जैसे- फूड कैटरिंग, वीडियोग्राफी, डेकोरेशन, टेंट हाउस, रियल इस्टेट, कोचिंग संस्थान, सिक्योरिटी आदि की सेवा प्रदाताओं पर वाणिज्य-कर विभाग पैनी नजर रख रहा है। चौधरी ने राज्य के करदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे नियमित रूप से समुचित कर का भुगतान करें और राज्य के विकास में सहभागी बनें।
