केंद्रीय मंत्री गडकरी आज मप्र को देंगे सड़क परियोजनाओं की सौगात | The Voice TV

Quote :

"कल से सीखो, आज के लिए जियो, कल के लिए आशा रखो।"

National

केंद्रीय मंत्री गडकरी आज मप्र को देंगे सड़क परियोजनाओं की सौगात

Date : 23-Jan-2023

ग्वालियर, 23 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज (सोमवार) मध्य प्रदेश को सड़क परियोजनाओं की सौगात देंगे। वो दतिया में मां पीताम्बरा पीठ के दर्शन भी करेंगे।

केंद्रीय मंत्री गडकरी वायुयान से नागपुर से प्रस्थान कर सुबह 10ः45 बजे ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर विमानतल आएंगे और यहां से सुबह 10ः50 बजे हेलीकॉप्टर से दतिया के लिए प्रस्थान करेंगे। गडकरी पूर्वाह्न 11ः15 बजे दतिया पहुंचेंगे। प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा उनकी अगवानी करेंगे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री गडकरी मां पीताम्बरा पीठ पहुंचेंगे और पूजा-अर्चना करेंगे। दोपहर 12ः30 बजे वे दतिया से कार द्वारा झांसी के लिए प्रस्थान करेंगे।

केंद्रीय मंत्री झांसी से राजा राम की नगरी ओरछा पहुंचेंगे। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की विभिन्न सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. वीके सिंह, केंद्रीय सामाजिक अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, केंद्रीय राज्य जलशक्ति नियोजन राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद राज बहादुर सिंह, विधायक प्रदीप लारिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद गडकरी शाम 4ः30 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट आएंगे। यहां से 4ः40 बजे वायुयान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement