राज्य के रामबन के मेहर तथा पंथ्याल में लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।
रामबन के एसएसपी मोहिता शर्मा ने ट्वीट्स के माध्यम से बताया कि पंथ्याल में बिसलेरी नाले के पास राजमार्ग पर भारी संख्या में पहाड़ियों से पत्थर गिरे हैं। मेहर में भी पहाड़ियों से मलबा तथा पत्थर गिरे हैं। इसके चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया है कि मौसम में सुधार होने के साथ मार्ग पर से पत्थर तथा मलबा हटने के बाद ही यातायात शुरू हो पाएगा।
