-मुख्य सचिव के तौर पर राजकुमार ने कार्यभार संभाला
अहमदाबाद, 31 जनवरी । राज्य सरकार के दो मुख्य पदों पर मंगलवार को नए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद पर विकास सहाय को प्रभार सौंपा गया है। 31 जनवरी को आशीष भाटिया डीजीपी पर से सेवानिवृत हो गए हैं। नए डीजीपी की नियुक्ति होने तक विकास सहाय को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। राज्य के गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
राज्य सरकार में मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक पद से 31 जनवरी को दोनों वरिष्ठ अधिकारी सेवानिवृत्त हो गए। मुख्य सचिव पद पर राजकुमार के नाम की घोषणा पिछले दिनों की गई थी, उन्होंने मंगलवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। राजकुमार ने पंकज कुमार का स्थान लिया। इसके अलावा पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया भी 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो गए। इनकी जगह नए डीजीपी की घोषणा होने तक विकास सहाय को प्रभार सौंपा गया है।
केन्द्रीय यूपीएससी की बैठक के बाद राज्य के नए डीजीपी की घोषणा की जाएगी, लेकिन जब तक यूपीएससी की ओर से घोषणा नहीं की जाती है, तब तक नए डीजीपी के तौर पर विकास सहाय काम करेंगे। विकास सहाय हाल पुलिस प्रशिक्षण विभाग में डीजीपी के रूप में कार्यरत थे। वे 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। विकास सहाय पुलिस भर्ती बोर्ड में भी अध्यक्ष रह चुके हैं। लोकरक्षक परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में उन्होंने जिम्मेदारी समझते हुए परीक्षा रद्द करने का निर्णय किया था।
राजकोट पुलिस आयुक्त मनोज अग्रवाल के खिलाफ मामला आने पर वे जांच अधिकारी रह चुके हैं। वर्ष 1999 में आणंद एसपी, 2001 में अहमदाबाद ग्रामीण एसपी, 2002 में अहमदाबाद शहर डीसीपी जोन-2 और 3, वर्ष 2004 में अहमदाबाद डीएसपी ट्रैफिक, एडिशनल सीपी के रूप में कार्य कर चुके हैं। अभी उनकी नौकरी करीब दो साल से अधिक बाकी है।
