नई दिल्ली, 31 जनवरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण 2023 भारत के विकास पथ का एक व्यापक विश्लेषण प्रस्तुत करता है। इसमें हमारे राष्ट्र के प्रति वैश्विक आशावाद, इन्फ्रा पर ध्यान, कृषि, उद्योगों में वृद्धि और भविष्य के संभावित क्षेत्रों पर विशेष जोर देना शामिल है।
प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के संबोधन में विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे परिवर्तनकारी बदलावों की तस्वीर पेश की गई है, जिसमें कई विषयों शामिल हैं। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे आम नागरिकों को सशक्त बनाया गया है और 'ईज ऑफ लिविंग' को आगे बढ़ाया गया है।
उल्लेखनीय है कि आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार भारत के सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि दर वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 6.0 से 6.8 प्रतिशत रह सकती है। वैश्विक आर्थिक और राजनीतिक परिदृष्य के कारण इसमें बढोतरी या कमी आ सकती है।
