रायपुर/नारायणपुर।पूर्व बस्तर डिवीजन (माओवादी) प्रवक्ता नीति ने धमकी भरा प्रेस नोट जारी कर आमदई खदान को बंद करने की चेतावनी दी है।साथ ही निको माइनिंग कंपनी में एजेंट का काम करने वाले वैद्यराज, कोमल मांझी, हरी राम मांझी को जनता के सामने जाकर अपनी गलती मानने को कहा गया है।बात ना मानने पर मानने पर सागर साहू जैसे मौत की सजा देने की बात कही गई है।
बुधवार को मिले पर्चे में माओवादियों ने लिखा है कि भाजपा नेता सागर साहू को माइनिग कंपनी की दलाली नहीं करने का आगाह किया गया था। बात नहीं मानने पर मौत के घाट उतारा गया।वहीं लोगों को कंपनी में दलाली नहीं करने की चेतावनी दी गई है।
