माता शबरी जयंती पर शुक्रवार को सतना में होगा कोल जनजाति महाकुंभ, अमित शाह होंगे शामिल | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

माता शबरी जयंती पर शुक्रवार को सतना में होगा कोल जनजाति महाकुंभ, अमित शाह होंगे शामिल

Date : 24-Feb-2023

भोपाल। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शुक्रवार, 24 फरवरी को माता शबरी की जयंती पर मध्य प्रदेश के सतना जिला मुख्यालय पर आयोजित कोल जनजाति महाकुंभ में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी बबीता मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि सतना के मैत्री पार्क, हवाई पट्टी मैदान पर अपरान्ह 2.30 बजे से कोल जनजाति महाकुंभ आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के अलावा राज्य के जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह मांडवे, वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह, सतना सांसद गणेश सिंह, विधायक शरद कोल, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखिलावन कोल और कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रोतेल भी शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री चौहान कार्यक्रम के दौरान 50 हजार 699 लाख रुपये लागत के 17 कार्यों का शिलान्यास एवं दो हजार 565 लाख रुपये के 18 कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। केन्द्र प्रवर्तित योजना के द्वितीय चरण के तहत 550 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 150 एमबीबीएस सीट की क्षमता वाले शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का उद्घाटन करेंगे।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement