विधानसभा की 60 में से 59 सीटों पर मतदान जारी, एक सीट पर निर्विरोध निर्वाचन | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

विधानसभा की 60 में से 59 सीटों पर मतदान जारी, एक सीट पर निर्विरोध निर्वाचन

Date : 27-Feb-2023

 - विधानसभा की 60 में से 59 सीटों पर मतदान जारी, एक सीट पर निर्विरोध निर्वाचन

कोहिमा, 27 फरवरी (हि.स.)। नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को 59 सीटों पर मतदान जारी है। दोपहर एक बजे तक 58.77 प्रतिशत मतदान हुआ है। 60 सीटों वाली राज्य विधानसभा की एक सीट पर निर्वाचन निर्विरोध हो चुका है।

राज्य निर्वाचन विभाग के मुताबिक सुबह 11 बजे तक 34.62 प्रतिशत और सुबह नौ बजे तक 11.89 प्रतिशत मतदान हुआ। एक सीट पर भाजपा प्रत्याशी के निर्विरोध जीत जाने के कारण 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है। राज्य में कुल 13 लाख 17 हजार 634 मतदाता हैं। आज सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम चार बजे तक चलेगा। मतदान शुरू होने से लगभग दो घंटे पहले से ही राज्य के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लंबी कतार में लग गये थे।

किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। इस बीच, ओखा जिले के भंडारी विधानसभा क्षेत्र में सत्तारूढ़ एनडीपीपी और कांग्रेस एवं एनपीएफ कार्यकर्ताओं के बीच छिटपुट झड़प होने की खबरें हैं। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक इस बार राज्य में पिछली बार से ज्यादा वोटिंग होगी। पिछले चुनाव 2018 में करीब 75 फीसदी और 2013 में 90.57 फीसदी मतदान हुआ था।

उल्लेखनीय है कि नगालैंड की 31-एसी अकुलुतो (अनुसूचित जनजाति) निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार एवं विधायक काझेतो किनिमी निर्विरोध जीत गए हैं।

जिलेवार मतदान प्रतिशत

चुमौकेडिमा-55.43 प्रतिशत, डिमापुर-52.72 प्रतिशत, किफिर-54.25 प्रतिशत, कोहिमा -59.79 प्रतिशत, लोंगलेंग 48.71 प्रतिशत, मोकोकचुंग-55.00 प्रतिशत, सोम-70.31 प्रतिशत, नोकलक-64.11 प्रतिशत, पेरेन-62.79 प्रतिशत, फेक-58.19 प्रतिशत, पुघोबोटो-73.13 प्रतिशत, शमाटोर-61.00 प्रतिशत, त्सेमिन्यु -68.70 प्रतिशत, तुएनसांग-49.36 प्रतिशत, वोखा-66.54 प्रतिशत, ज़ुन्हेबोटो-63.03 प्रतिशत मतदान हुआ है।

 


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement