नई दिल्ली, 10 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को दिल्ली पहुंचकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मुलाकात की।
मुलाकात की एक वीडियो ट्वीट कर बघेल ने कहा कि आज उन्होंने दिल्ली पहुंचकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर राज्य के विकास कार्यों से अवगत कराया है।
बघेल ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष से उनके आवास पर मुलाकात कर राष्ट्रीय महाधिवेशन के आयोजन का अवसर प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया । साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष को छत्तीसगढ़ के भरोसे के बजट में युवाओं, किसानों, आदिवासियों के लिए की गई पहल की जानकारी दी।
