नई दिल्ली, 15 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को पत्र लिखकर हैदराबाद शहर में संगीत नाटक अकादमी (एसएनए) के लिए भूमि आवंटित करने की मांग की है।
मंत्री ने पत्र में शहर में लिए 10 एकड़ की उपयुक्त जमीन की पहचान करने और आवंटित करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि संगीत नाटक अकादमी संस्कृति मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त निकाय है। इसका एक केन्द्र तेलंगाना में भी होना चाहिए।
मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव को लिखे पत्र में जी किशन रेड्डी ने तेलंगाना की वृहद सांस्कृतिक लोक परंपरा एवं विरासत का उल्लेख करते हुए इसके विस्तार और विकास के लिए अकादमी स्थापित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य की नृत्य शैली पेरनी सिवातनदवम और सदियों पुरानी कहानी सुनाने की कला गोला सुद्दुलु, गोत्रलु और चिंदु भगवतम को आगे ले जाया जाना चाहिए। इसके साथ ही राज्य में जनजातीय लोगों की लोक परंपरा भी समृद्ध है। उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में संगीत नाटक अकादमी के पांच केन्द्र हैं।
