अगरतला, 15 मार्च (हि.स.)। अभी हाल में ही हुए त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाली केंद्रीय सामाजिक और अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक ने बुधवार को विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है। विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बिनय भूषण दास ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है। केन्द्रीय मंत्री भौमिक ने राज्य की धानपुर सीट से जीत दर्ज की थी।
अपना इस्तीफा देने के बाद पत्रकार वार्ता में केन्द्रीय मंत्री भैमिक ने कहा कि भाजपा आलाकमान ने सांसद और केंद्रीय मंत्री होने के बावजूद विधानसभा चुनाव लड़ने की अनुमति दी। नियम मुझे सांसद और विधायक के तौर पर एक साथ काम करने की अनुमति नहीं देते। मैंने विधायक पद से आज इस्तीफा दे दिया। उन्होंने धानपुर के मतदाताओं को जिताने के लिए धन्यवाद दिया।
