राहुल गांधी ने माफी नहीं मांगी तो भाजपा शुरू करेगी देशव्यापी अभियान : रविशंकर प्रसाद | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

राहुल गांधी ने माफी नहीं मांगी तो भाजपा शुरू करेगी देशव्यापी अभियान : रविशंकर प्रसाद

Date : 16-Mar-2023

नई दिल्ली, 16 मार्च । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के लंदन में दिये बयान को भारतीय लोकतंत्र का अपमान करार देते हुए माफी की मांग की है। पार्टी ने चेतावनी देते हुए कहा कि राहुल गांधी ने अपनी कही गई बातों पर खेद नहीं जताया तो उनके खिलाफ देश में अभियान चलाया जाएगा।

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि पार्टी उनसे पूछना चाहती है कि वे कब तक देश को, देश के लोकतंत्र को और 140 करोड़ लोगों को गुमराह करते रहेंगे? उन्हें विदेशी भूमि पर भारत के बारे में अपनी अपमानजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले राहुल गांधी ने आज संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वे माफी नहीं मांगेंगे। राहुल ने कहा कि वे एक सांसद हैं और उम्मीद है कि उन्हें संसद में अपना पक्ष रखने की अनुमति दी जाएगी।
प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने अपनी कही गई बातों पर कोई खेद नहीं जताया है। आज उनके मुंह से एक भी शब्द नहीं निकला कि हमने जो भारत के लोकतंत्र के बारे में कहा था, उसका मुझे खेद है। आज देश उनके अहंकार से दुखी है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी आपका अहंकार देश से बड़ा नहीं है। चुटकी लेते हुए प्रसाद ने आगे कहा कि यदि कांग्रेस को चुनाव में वोट नहीं मिलते हैं तो यह उसकी अक्षमता और कुकृत्यों के कारण है। यह उनकी पार्टी के नेताओं को भारत के खिलाफ चिल्लाने और भारत का अपमान करने का अधिकार नहीं देता है।


भाजपा नेता ने कहा कि बेबुनियाद, बेफिजूल की बात करना राहुल गांधी की आदत बन गई है। आज भारत के लोकतंत्र को किसी ने अपमानित किया है तो वे राहुल गांधी हैं। राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए और हम इसके लिए देश में आंदोलन करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की टिप्पणी लोकतंत्र की सफलता या विफलता का पैमाना नहीं हो सकती है।
कांग्रेस नेता की समझ पर सवाल खड़ा करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी चीन से आपका क्या याराना है? देश की विदेश नीति को कितना समझते हैं, इस पर भी बहस करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कृपया भारत की विदेश नीति और भारत की सामरिक सुरक्षा के बारे में अपनी जानकारी दुरुस्त करें। आप इस क्षेत्र में नौसिखिए हैं। फिर भी आप 'बोलते' हैं।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement