हैदराबाद, 16 मार्च (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला में सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में दोनों पायलटों ने अपनी जान गंवाई। मृतक पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल वीवीबी रेड्डी और मेजर जयंत ए. का शव आज शाम करीब चार बजे घटनास्थल से बरामद किया गया। इनमें लेफ्टिनेंट कर्नल वीवीबी रेड्डी तेलंगाना के मूल निवासी थे। उनके पैतृक गांव बोम्मलारामराम में मातम छाया हुआ है। उधर, सेना ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।
कर्नल वीवीबी रेड्डी का पैतृक गांव यदाद्री जिले का बोम्मलारामराम है। उनका पूरा नाम उप्पला विनय भानु रेड्डी है। माता-पिता का नाम नरसिम्हारेड्डी और विजयलक्ष्मी है। हालांकि, उनका परिवार मेडचल-मलकजगिरी जिले में रहता है। उनकी पत्नी स्पंदना भी सेना में दंत चिकित्सक के पद पर कार्यरत हैं। इस दंपती की दो बेटियां हैं। सूत्रों के मुताबिक शहीद रेड्डी का पार्थिव शरीर कल शाम तक हैदराबाद पहुंच सकता है।a
रक्षा प्रवक्ता के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर बोमडिला के पास एक छोटी उड़ान के लिए गया था। सुबह करीब 9.15 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल से इसका संपर्क टूट गया।a
