सरकार ने 01 जनवरी, 2025 से बनने वाले ट्रकों के केबिन में वातानुकूलन प्रणाली अनिवार्य बनाने की अधिसूचना का मसौदा किया जारी | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

सरकार ने 01 जनवरी, 2025 से बनने वाले ट्रकों के केबिन में वातानुकूलन प्रणाली अनिवार्य बनाने की अधिसूचना का मसौदा किया जारी

Date : 12-Jul-2023

 सरकार ने 01 जनवरी, 2025 से बनने वाले ट्रकों के केबिन में वातानुकूलन प्रणाली अनिवार्य बनाने की अधिसूचना का मसौदा जारी किया है। एक ट्वीट में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ट्रक ड्राइवर सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्‍होंने कहा कि वातानुकूलन प्रणाली अनिवार्य बनाने का निर्णय ट्रक ड्राइवरों की कार्य स्थितियों में सुधार की दिशा में ऐतिहासिक सिद्ध होगा।
 
मंत्री ने कहा कि एन-2 और एन-3 श्रेणियों से संबंधित मोटर वाहनों के केबिन में वातानुकूलन प्रणाली लगाना अनिवार्य होगा। एन-2 श्रेणी के मोटर वाहन साढे तीन टन और एन-3 वाहन 12 टन माल ढोने के लिए बेहतर समझे जाते हैं।
सभी हितधारकों से अधिसूचना के बारे में तीस दिन के भीतर अपने सुझाव देने का आग्रह किया गया है। 
 


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement