भारत की जी-20 की अध्यक्षता में तीसरी शेरपा बैठक आज कर्नाटक में हम्पी में शुरू होगी। हम्पी में तुंगभद्रा नदी के पास विश्व धरोहर स्थल पर आयोजित हो रही इस तीन दिन की बैठक की अध्यक्षता भारत के जी-20 के शेरपा अमिताभ कांत करेंगे। बैठक में नई दिल्ली में जी20 के नेताओं की शिखर बैठक में अपनाई गई घोषणाओं के दस्तावेज पर विचार-विमर्श होगा। बैठक में हरित विकास, जलवायु वित्त, पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली, सतत विकास के लक्ष्यों को पाने में हुई प्रगति, प्रौद्योगिकी परिवर्तन तथा डिजीकरण के बुनियादी ढांचे और महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास के मुद्दों पर चर्चा होगी।
