एम्स ऋषिकेश में तीसरे दीक्षांत समारोह में आज विभिन्न चिकित्सा पाठ्यक्रमों के एक हजार 41 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मांडविया समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। समारोह में 26 मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। ये डिग्री स्नातक, स्नातकोत्तर, स्पेशिलिटी और सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा पाठ्यक्रमों के छात्रों को दी जाएंगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार, उत्तराखंड के उच्च शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत तथा वित्त और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
