भोपाल, 13 जुलाई । भोपाल से जबलपुर होकर दुर्ग जाने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस को रेलवे ने रद कर दिया है। यह ट्रेन गुरुवार को दुर्ग से नहीं चलेगी। शुक्रवार को यह ट्रेन भोपाल से रवाना नहीं होगी। रेल यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेलवे ने खेद जताया है।
जबलपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन का कहना है कि दुर्ग से चलकर कटनी, जबलपुर मार्ग से होते हुए भोपाल की ओर जाने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन, जिसका नंबर 12853 है, गुरुवार को दुर्ग से रद की गई है। वहीं, 14 जुलाई को भोपाल से चलकर इटारसी होकर जबलपुर से दुर्ग को जाने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस न .12854 भी रद्द की गई है। इसकी वजह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चल रहे रेलवे ट्रैक के मेंटेनेंस का काम बताया जा रहा है।
