प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर रहेंगे। श्री मोदी की संयुक्त अरब अमीरात की इस पांचवी यात्रा से दोनों देशों के बीच संबंध और सुदृढ होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबूधाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान से विचार-विमर्श करेंगे। इस दौरान ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा और रक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर बातचीत होगी।
भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी लगातार सुदृढ़ हो रही है और प्रधानमंत्री की इस यात्रा से विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को और बढ़ावा मिलेगा। ऊर्जा, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, खाद्य सुरक्षा, फिनटेक, रक्षा और संस्कृति जैसे महत्वपूर्ण विषयों के अलावा दोनों नेता वैश्विक मुद्दों पर भी बातचीत करेंगे। जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन की कॉप-28 की संयुक्त अरब अमीरात और भारत की जी-20 की अध्यक्षता पर भी चर्चा होगी। जी-20 में संयुक्त अरब अमीरात विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल है।
प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा से सहयोग के नए अवसर पैदा होंगे और दोनों देशों के बीच साझेदारी की नई ऊंचाइयों पर पहुंचने की संभावना है। प्रधानमंत्री की पिछली चार यात्राओं ने संबंधों को मजबूत करने की नींव रखी है और ये यात्रा इन्हें आगे बढाने का कार्य करेगी। संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय राजदूत संजय सुधीर ने आकाशवाणी से बातचीत में प्रधानमंत्री की यात्रा के महत्व के बारे में बताया।
